Ads Area

BSNL फ्री में दे रहा 100 कॉलिंग मिनट और 2 महीने की एक्स्ट्रा वैलिडिटी, देखें कैसे प्राप्त करेंगे आप





लाइव ख़बर टेक /

सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने साइक्लोन ताउते और कोविड-19 महामारी के बीच अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। BSNL ने अपने सभी प्रभावित ग्राहकों को फ्री वैलिडिटी एक्सटेंशन और फ्री में 100 मिनट कॉलिंग बेनेफिट देने की घोषणा की है। BSNL के मुताबिक, कंपनी के प्लान वाउचर्स की वैलिडिटी फ्री में 31 मई 2021 तक बढ़ाई जाएगी, ताकि सभी प्रभावित ग्राहक आने वाली कॉल्स को रिसीव कर सकें। 

मिलेगा अब ग्राहकों को 2 महीने की एक्स्ट्रा वैलिडिटी

कंपनी उस सभी ग्राहकों को फ्री वैलिडिटी एक्सटेंशन उपलब्ध कराएगी, जिनकी वैलिडिटी 1 अप्रैल 2021 या इसके बाद खत्म हो गई है। प्लान वाउचर्स की वैलिडिटी 31 मई 2021 तक बढ़ेगी। ईटी टेलिकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, BSNL के इस ऑफर के तहत 107 रुपये, 197 रुपये और 397 रुपये वाले प्लान वाउचर्स (PV) को कवर किया गया है। 107 रुपये वाले प्लान वाउचर में 100 मिनट के साथ 100 दिन की वैलिडिटी, 3GB डेटा और BSNL ट्यून्स (पहले 60 दिन के लिए) मिलती हैं। वहीं, 197 रुपये वाले प्लान में 180 दिन की वैलिडिटी के साथ हर दिन 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। प्लान में हर दिन 100 SMS भेजने की भी सुविधा मिलती है। 

BSNL के 397 रुपये वाले प्लान वाउचर में 365 दिन की वैलिडिटी, हर दिन 2GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। प्लान में हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। BSNL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर प्रवीन कुमार पुरवार ने कहा है, 'कंपनी इस मुश्किल वक्त में अपने ग्राहकों को सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। हम अपने सब्सक्राइबर्स से आग्रह करते हैं कि अपने अकाउंट्स पर रिचार्ज करने के लिए वह डिजिटल तरीकों का इस्तेमाल करें। MyBSNL मोबाइल ऐप, BSNL वेबसाइट और कई दूसरी पॉप्युलर वॉलेट सर्विसेज समेत रिचार्ज के लिए कई ऑप्शंस उपलब्ध हैं।' सौ : हिंदुस्तान


Tags

Top Post Ad

Below Post Ad