अल्मोड़ा 28 सितंबर: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के तत्वावधान में आयोजित होने वाली पुरूष अंडर- 25 आयु वर्ग की चयन प्रक्रिया के लिये राज्य स्तरीय अंतर जिला क्रिकेट लीग में प्रतिभाग करने के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा ने अपनी टीम घोषित कर दी हैं
अल्मोड़ा एसोसिएशन के सचिव हर्ष गोयल ने खेल मीडिया को जानकारी दी कि 3 अक्टूबर से शुरू होने वाली अंतर जिला लीग में कुल 16 टीमें प्रतिभाग करेंगी जिन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया है। 15 अक्टूबर तक चलने वाली लीग के सभी मैच हल्द्वानी तथा देहरादून में खेले जाएंगे। अल्मोड़ा जिले का मुकाबला 3 अक्टूबर से हल्द्वानी में होंगे।
उन्होंने आगे बताया कि" अल्मोड़ा जिले की टीम में 15 खिलाड़ियों के साथ 5 अतिरिक्त खिलाड़ियों का चयन किया गया हैं,
चयनित खिलाड़ियों की सूची:-
सागर रावत (बल्लेबाज),
बसंत बल्लभ भट्ट (बल्लेबाज),
मोहक जोशी (बल्लेबाज),
विजय बोरा (बल्लेबाज),
विनीत शर्मा (बल्लेबाज),
अभिषेक सिंह मेर (बल्लेबाज),
रक्षित रावत (विकेटकीपर/बल्लेबाज),
मौलिक मेहरा (विकेटकीपर/बल्लेबाज),
जनमेजय जोशी (गेंदबाज),
रोहित सिंह (गेंदबाज),
पुष्कर सिंह (गेंदबाज),
लोकेश तिवारी (गेंदबाज),
कलमेश जोशी (गेंदबाज),
ललित लोहनी (गेंदबाज),
विजय सिंह (गेंदबाज)
इन 15 खिलाड़ियों के अलावा 5 स्टैंडबाय खिलाड़ियों का चयन किया गया है जिनके नाम:-
चेतन सिंह बिष्ट,
रिशव रावत,
सौरभ भंडारी,
शुभम बिष्ट
रोहित
टीम मैनेजर भरत अधिकारी को नियुक्त किया गया है।
किसी भी जानकारी के लिए चयनित खिलाड़ी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।