Ads Area

जदयू के वरीय छात्र नेता कृष्णा पटेल ने लगवाया टीका सभी छात्र- युवाओं से टीका लगवाने का किया आह्वान ।

पटना। बिहार राज्य स्वास्थ्य विभाग व पटना जिला स्वास्थ समिति के सहयोग से बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ( बीआईए) के तत्वाधान में 18 और 19 जून 2021 को दो दिवसीय टीकाकरण शिविर का आयोजन बीआईए मुख्यालय पटना के सभागार में आयोजित किया गया है।

इस टीकाकरण शिविर में आज बिहार के वरीय छात्र नेता सह छात्र जदयू के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा पटेल ने कोवैक्सीन का प्रथम डोज लिया और बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सुजय सौरभ सहित पुरी टीम के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि बीआईए जिस प्रकार से निस्वार्थ भाव से सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर अपना भागीदारी निभाते हुए जनसेवा करती है वो बेहद ही प्रशंसनीय है।

वर्तमान समय में कोविड-19 से ग्रसित मरीजों के लिए बीआईए निःशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर सहित अन्य प्रकार से लोगों को मदद पहुंचा रही है और अब टीकाकरण शिविर का आयोजन कर लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूकता अभियान भी चला रही है।
 जिसकी मैं भूरी- भूरी प्रशंसा करता हूं और बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सुजय सौरभ सहित इनकी पूरी टीम से यह आग्रह करता हूं कि 28 दिनों के बाद पुनः टीकाकरण शिविर का आयोजन करें। ताकि जो लोग आपके प्रयास से टीका का प्रथम डोज लिए उनको टीकाकरण का दूसरा डोज भी आपके माध्यम से प्राप्त हो सके और टीकाकरण का संपूर्ण चक्र पूरा हो।
 वहीं कृष्णा पटेल ने कोवैक्सीन का प्रथम डोज लेने के बाद देश- प्रदेश के समस्त छात्र व युवाओं से आह्वान किया है कि आप सभी छात्र- युवा देश के अनमोल रतन और कर्णधार है।

इसलिए हम सभी का कर्तव्य बनता है कि अपने और दूसरों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए चरणबद्ध तरीके से कोविड-19 का टीकाकरण लगवाएं और दूसरों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें।
दोनों भारतीय वैक्सीन कोविडशिल्ड और कोवैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावशाली है। जो कोविड-19 के प्रति लड़ने में कारगर है और आपके अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।
जिसकी पुष्टि पूरी अध्ययन करने के बाद विश्व स्वास्थ संगठन और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) व पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) कर चुकी है।

इसलिए किसी भी प्रकार के भ्रामक अफवाह में ना रहे और टीका अवश्य लें और कोविड-19 से बचने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों को अपने जीवन शैली में शामिल करें।
 " टीकाकरण के प्रथम डोज के साथ जरूरी है दो गज की दूरी।
क्योंकि दूसरे डोज के साथ हीं जीवन-जीने की उमंग होगी पूरी ‌‌।।


                

Top Post Ad

Below Post Ad