Ads Area

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया के हार की तीन बड़ी गलती



द रोज बाउल में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के छठे और अंतिम दिन बुधवार को भारत को 8 विकेट से हराकर न्यूजीलैंड ने खिताब को अपने नाम किया। कप्तान केन विलियमसन (नाबाद 52) के अर्धशतक और रॉस टेलर (नाबाद 47) की शानदार पारी तथा दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 96 रनों की साझेदारी के दम पर न्यूजीलैंड ने भारत को फाइनल में आसानी से हरा दिया।  


 

इन गलतियों के बजह से भारतीय टीम को करना पड़ा हार का सामना


न्यूजीलैंड के निचलेक्रम  के बल्लेबाजों को जल्दी आउट नहीं कर पाए  गेंदबाज : देखा जाये तो न्यूजीलैंड के निचलेक्रम के बल्लेबाजों  ने आखिरी 4 विकेट के अंतराल में 87 रन जोड़े जो भारत के लिए बड़ा प्रेशर रहा। जबकि वही भारतीय टीम के निचलेक्रम के बल्लेबाजों की बात करे तो  भारत के आखिरी 4 विकेट ने केवल 12 रन  ही जोड़ पाए थे। 


आखिरी दिन भारत के बल्लेबाजी का ख़राब प्रदर्शन - मैच के आखिरी दिन भारत के बल्लेबाजों ने जल्दबाजी में अपने विकेट गंवा दिए। अंतिम दिन के शुरुआत से ही  भारतीय टीम विकेट गवाते गए। ऋषभ पंत एक समय सेट लग रहे थे लेकिन उन्होंने ने भी बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में विकेट गवा दिया हलाकि ऋषभ को मौके भी मिले । जबकि ऋषभ को पिच पर टाइम विताने जरूरी था। 


मुख्य गेंदबाज का ना चलना - इस मैच में सभी को उम्मीद थी कि जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी में कमाल करेंगे और इस बड़े फाइनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। पहली पारी में उन्होंने 26 ओवर फेंके जिसमें उन्होंने 57 रन खर्च किया और कोई विकेट हासिल नहीं हुआ। इसके अलावा दूसरी पारी में उन्होंने 10.4 ओवर गेंदबाजी की जिसमें उनके खाते में एक भी विकेट नहीं आया और उन्होंने 35 रन लुटाए।

Top Post Ad

Below Post Ad