पिथौरागढ़ 31 जुलाई: पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन यूनिट ऑफ क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड(सी. ए. यू.) सम्बद्ध बोर्ड ऑफ कन्ट्रोल फ़ॉर क्रिकेट इन इण्डिया ने अंडर -23 पुरुष वर्ग की ट्रायल आज से प्रारंभ हो चूका है। बी. सी. सी. आई. के घरेलू सत्र 2020-21के लिये क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड ( सी. ए. यू.) के दिशा निर्देशन पर जनपद पिथौरागढ़ मे अंडर-23 पुरुष वर्ग के ट्रायल्स द एथलीट्स होम क्रिकेट एकेडमी नैनीसैनी मे आज आयोजित किया जा रहा है ।
पिथौरागढ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश जोशी ने खेलमीडिया को बताया कि अंडर-23 पुरुष वर्ग का ट्रायल्स आज दिनांक 31 जुलाई 2021 को प्रारंभ हो गया है एक दिवसीय ट्रायल्स के पश्चात ही जनपद पिथौरागढ़ टीम का चयन किया जाएगा। वर्षा होने की स्थिति मे तिथि को आगे बढ़ाया जा सकता है।
उन्होंने कहा" बी. सी. सी. आई. के नियम निर्देशानुसार शैक्षिक प्रमाणपत्रों मे 3 वर्षों के प्रमाण पत्र एक सेट जिस विद्यालय से शिक्षा प्राप्त की हो, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पास बुक की कॉपी, पैन कार्ड, वोटर आई डी कार्ड, मेडिकल ब्लड ग्रुप, (सभी की एक सेट फ़ोटो कॉपी), के जांच उपरान्त ही ट्रायल्स मै प्रतिभाग कर सकता है। जिन खिलाड़ियों ने किसी कारणवश ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन नही करवाया है वो सभी ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन करा कर ट्रायल्स मे हिस्सा ले सकते है । सभी प्रतिभागियों को सफेद ड्रेस मे अपने किट के साथ आना अनिवार्य है। ट्रायल्स कोविड- 19 की गाइड लाइन्स के अनुसार ही करवाये जा रहे है।