Ads Area

कॉलेज ऑफ कॉमर्स पटना में सेहत केंद्र का हुआ उद्घाटन


रिपोर्ट : स्वतंत्र पत्रकार कृष्णा पटेल(पटना)

पटना  1 जुलाई : आज  राजधानी पटना के कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट एंड साइंस में सेहत केंद्र स्थापित कर कोविड-19  टीकाकरण का शुभारंभ किया गया ।

जिसका विधिवत उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर (डॉ.) तपन कुमार शांडिल्य ने किया और महाविद्यालय के शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मचारियों व छात्रों से टीका लगवाने व कोविड-19 से बचने के लिए आवश्यक सावधानी बरतने का अपील किया और कहा की समस्त देशवासियों का परम कर्तव्य है कि मानव धर्म का पालन करते हुए कोविड-19 जैसे जानलेवा संक्रामक बीमारी से बचने के लिए केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा मानव रक्षा के लिए जारी आवश्यक दिशा-निर्देश को पूर्णरूपेण पालन करते हुए चरणबद्ध तरीके से कोविड-19 का टीका लगवाएं और देश को कोरोना मुक्त बनाएं।

जिससे प्रेरित होकर आज इस सेहत केंद्र के माध्यम से महाविद्यालय के कई शिक्षक , शिक्षकेतर कर्मचारी और छात्रों ने कोविड-19 का टीकाकरण करवाया।

वहीं इस उद्घाटन समारोह में उपस्थित महाविद्यालय के कुलानुशासक व वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रमुख प्रोफेसर मनोज कुमार व नोडल ऑफिसर प्रोफेसर कीर्ति ने कोविड-19 से देश को होने वाली बड़ी तबाही से बचाने के लिए टीका लगवाने के लिए लोगों को जागरूक करते हुए  संतुलित आहार के व योग को अपने जीवन शैली में शामिल करने के लिए अपील किया।

इस अवसर पर बिहार स्टेट ऐड्स कंट्रोल सोसायटी के सहायक निर्देशक मिथिलेश पांडे सहित महाविद्यालय के कई शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों व सैकड़ों छात्र-छात्राएं कोविड-19 के गाइडलाइंस का पालन करते हुए उपस्थित थें।

Top Post Ad

Below Post Ad