पटना। बिहार के छात्र- युवा और नौजवानों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और आज बिहारी छात्र व युवा अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाते हुए विभिन्न क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रहें हैं। अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले बिहारी छात्र- युवाओं की इस कड़ी में एक और नाम जुड़ चुका है। जो बिहार की राजधानी पटना के एक उभरते नौजवान कलाकार सह निदेशक निकुंज शर्मा उर्फ राज का है।
निकुंज शर्मा कोई परिचय का मोहताज नहीं है बल्कि कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट एंड साइंस पटना के वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रमुख व कुलानुशासक विद्वान प्रोफेसर मनोज कुमार के सुपुत्र हैं। जिन्होंने एक नेशनल टीवी- शो "'इंडिया बोलेगा"' के माध्यम से समस्त देशवासियों को मनोरंजन प्रदान करने के साथ-साथ मानव जीवन से जुड़ी अन्य अनावश्यक विषयों पर प्रकाश डालने के लिए बीड़ा उठाया हैं। जिसका निकुंज शर्मा ने खुद हीं लेखन व निर्देशन किया है और प्रत्येक रविवार को रात्रि 7:30 बजे से "अंजन टीवी" पर प्रसारण होने वाली इस कार्यक्रम का शुभारंभ कल किया जा चुका है।
" इंडिया बोलेगा" के स्क्रिप्ट राइटर और निदेशक निकुंज शर्मा ने कहा है कि यह टीवी- शो विभिन्न अलग-अलग विषयों पर आधारित होगा। जिसका मूल उद्देश्य देश की संस्कृति और सभ्यता को एक सूत्र में पिरोना और जनमानस के सामने उत्पन्न होने वाली विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों से अवगत कराते हुए उसके समाधान के लिए लोगों के समक्ष बेबाकी से नए-नए तरकीब बताने के लिए प्रयासरत रहेंगे।
कल इस कार्यक्रम का शुभारंभ 'न्यू एजुकेशन पॉलिसी' पर आधारित कार्यक्रम के माध्यम से "अंजन टीवी" पर प्रसारण किया गया ।
बब
निकुंज शर्मा पटना के संत जेवियर हाई स्कूल का छात्र रहे हैं और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई इन्होंने अमेटी यूनिवर्सिटी, नोएडा से पूरी की है और अब "इंडिया बोलेगा" टीवी- शो के माध्यम से कला के क्षेत्र में अपना किस्मत आजमाते हुए बिहार के लाल अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा रहे हैं। जिस पर समस्त बिहारवासियों को गर्व के साथ सहयोग और आशीर्वाद देने की आवश्यकता है।