पटना 1 अगस्त : जनता दल यूनाइटेड(JDU) के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बीते 31 जुलाई को वरिष्ठ नेता ललन सिंह बनाये गए है जिसके बाद ललन सिंह को बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बधाई दी है। ललन सिंह के राष्ट्रीय़ अध्यक्ष चुने जाने पर खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमत्री नितीश कुमार ने कहा कि" वो पार्टी के वरिष्ठ सदस्य है. उनके नाम का प्रस्ताव खुद आरसीपी सिंह ने रखा था जिसका हमलोगों ने समर्थन किया.
आपको बता दे कि शनिवार 31 जुलाई को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें 19 राज्यों के लोग शामिल हुए. सभी के सामने ललन सिंह के नाम का प्रस्ताव रखा गया. जिसपर सर्वसम्मति बनी, और उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया. बैठक में अन्य राज्यों से आए पार्टी प्रतिनिधि की बातों को सुना गया उनकी बातों को सुनने के बाद अपनी राय रखी।
उन्होंने बताया कि" पिछले डेढ़ साल से कोरोना काल के कारण आना जाना बंद है, लेकिन अब लोगों से संपर्क हो पाएगा. चुनाव वाले राज्यो से आए लोगों की भी बात सुनी गयी. हमने सभी लोगों को जिम्मेवारी दी गयी है. उनकी बातों को सुनकर दिशा निर्देश दिया गया है. जातीय जनगणना पर पार्टी पदाधिकारी की बैठक में निर्णय लिया गया.