Ads Area

बिहार में इस जगह से शुरू हुआ 5G टॉवर लगाने का कार्य,लोगो ने रोका

पटना 28 सितंबर: पिछले चार पांच सालों के भीतर भारत में मोबाइल नेटवर्क में 4जी सेवा के जरिए एक बड़ा बदलाव हमने देखा है, लेकिन अब बारी है 5जी की जो की 4जी से कई गुना तेज और बेहतर है। फिलहाल देश के अलग अलग जगहों पर 5जी की टेस्टिंग चल रही है और इसके नतीजे भी आने शुरू हो गए हैं। टेलीकॉम कंपनियां अपने नेटवर्क टावर को भी अपग्रेड करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है।

मोबाइल कंपनियों ने बिहार में भी 5जी सेवा लांच करने की तैयारी शुरू कर दी है जिसके लिए 4जी टावरों को नए उपकरणों के जरिए 5जी के लिए अपग्रेड किया जा रहा है। हालांकि कई तरह की अफवाहों के चलते लोग अपने इलाके में 5जी सेवा को लांच करने का विरोध भी करने लगे हैं।

बिहार के बेगूसराय जिले की वीरपुर पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या 13 केलाबारी टोले में लगे नवनिर्मित 4जी टावर में 5जी उपकरण लगाने का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया, स्थानीय लोगों का कहना है कि टावर लगाने के समय ही इसी समझौते के आधार पर टावर लगाने दिया गया था कि इसमें केवल 4जी का काम ही होगा। 5जी उपकरण लगाने पर मुरादपुर, रोस्तामा, फजीलपुर, वीरपुर के लोग आक्रोशित हो गए और उपकरण लगाने से मना कर दिया। लोगों का मानना है कि 5 जी टावर से आसपास का वातावरण, स्वास्थ्य आदि प्रभावित होगा।

बिहार में मोबाइल नेटवर्क सेवा प्रदान करने वाली दो प्रमुख कंपनियां एयरटेल और रिलायंस जियो ने 5जी लांचिंग से पहले की तैयारियां शुरू कर दी हैं, लेकिन फिलहाल 5 जी के लांच को लेकर किसी भी तरह का कोई डेट सामने नहीं आया है ।

 उम्मीद किया जा रहा है कि 5 जी सेवा की शुरुआत राजधानी पटना और इसके आसपास के इलाकों से ही होगी। हालांकि मोबाइल कंपनियां जिस तरह ग्रामीण इलाके के टावरों को भी अपडेट करने में जुट गई हैं, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्‍द ही पूरे राज्‍य के लोगों को हाई स्‍पीड इंटरनेट की सुविधा मिलने लगेगी।

Top Post Ad

Below Post Ad