Ads Area

देश मे बढ़ते कोरोना संक्रमण की लहर नहीं, लापरवाही है खतरनाक :- कृष्णा पटेल

पटना 02 सितंबर:  बिहार के जाने-माने वरीय छात्र नेता और छात्र जनता दल यूनाइटेड के पूर्व उपाध्यक्ष कृष्णा पटेल ने देश में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि कोरोनावायरस की लहर से ज्यादा लापरवाही है खतरनाक।     कृष्णा पटेल,छात्र नेता जदयू

क्योंकि कोरोनावायरस अभी तक गया नहीं है लेकिन हमारी सभी अच्छी आदतें जो कोरोनावायरस संक्रमण को कम करने वाली सावधानियां थी वो चली गई है और मानव प्राणी इस प्रकार से लापरवाह हो गया है कि कोरोनावायरस धीरे-धीरे फिर से अपना पैर फैलाना शुरू कर दिया।

एक ओर केंद्र सरकार और राज्य सरकार कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए अपना गाइडलाइंस जारी करती है। जिसमें संक्रमण से बचने के लिए सभी आवश्यक सावधानियों को बरतने का जिक्र किया जाता है दूसरी ओर हम सभी मानव लापरवाही बरतते हुए उस गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ा रहे हैं। जिसका नतीजा यह है कि देशभर में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण देखने को मिल रही है।

 जिसे हम लहर का रूप दे रहे हैं वह वास्तविक में कोई लहर नहीं है बल्कि हम सभी मानव प्राणियों का एक बड़ी लापरवाही है और वैसे भी लहर से ज्यादा लापरवाही खतरनाक होती है।क्योंकि कोरोनावायरस की लहर पर मेडिकल विधि द्वारा अंकुश लगाना संभव हो सकता है। लेकिन मानव प्राणियों द्वारा खुद से बरती जाने वाली लापरवाही पर अंकुश लगाना असंभव है और
ऐसे लापरवाहियों पर अगर समय रहते हुए हम सभी अंकुश नहीं लगा पाए तो आने वाले दिनों में पुनः कोरोना विस्फोट होना तय है।

इसलिए हम सभी मानव प्राणियों का कर्तव्य बनता है कि मानव धर्म का पालन करते हुए एकजुट होकर कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों को अपने जीवन में पालन करें और  आपस में दो गज की दूरी बनाए रखना, मास्क लगाकर घर से बाहर निकलना, भीड़-भाड़ से बचना, साबुन से हाथ धोना और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना और समय-समय पर काढ़ा का उपयोग करना आदि जैसे सतर्कता को अपने जीवन शैली में शामिल करने के लिए आस-पास के लोगों को भी जागरूक करें।
लेकिन वास्तविकता कुछ और हीं है

 जब से केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने लॉकडॉन की पाबंदियां को कम करते हुए अनलॉक की पद्धति में आई। तबसे आम जनता इतना अनलॉक हो गया की कोरोनावायरस जैसे जानलेवा संक्रामक बीमारी को भूलकर पूरी आजादी के साथ बेखौफ होकर घूमते फिर रहे हैं और इस संक्रामक बीमारी को पुनः अपने पैर पसारने की आजादी दे रहें।

इसीलिए मैं सभी छात्र- युवा और नौजवान साथियों के साथ-साथ समस्त देशवासियों से आग्रह करता हूं अपने-अपने बच्चों और परिवार के सदस्यों के प्रति स्नेह व प्यार दिखाते हुए उनके प्राणों की रक्षा हेतु अपनी लापरवाही पर पूरी तरह से अंकुश लगाएं और कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों को अपनाते हुए कोरोनावायरस की लहर को जड़ से समाप्त करने में अपनी अहम भूमिका निभाएं और मानव धर्म दिखाएं।"क्योंकि जिस दिन हम सभी मानव प्राणी हो जाएंगे कोविड-19 प्रति जागरूक और एकजुट।
 तब हमारा देश हो जाएगा निश्चित रूप से से कोरोनावायरस से मुक्त।।

                        

Top Post Ad

Below Post Ad