Ads Area

नैनीताल क्रिकेट लीग :हिमालयन क्रिकेट एकेडमी ने हल्द्वानी क्रिकेटर्स क्लब को हरा कर फाइनल में

सेमीफाइनल मैच हिमालयन क्रिकेट एकेडमी ने हल्द्वानी क्रिकेटर्स क्लब को 65 रन से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया  

शनिवार को फाइनल में जी एन जी क्रिकेट एकेडमी और हिमालयन क्रिकेट एकेडमी की होगी भिड़ंत

पटना 19 नवंबर:  कमलवगांजा के जी एन जी क्रिकेट मैदान में आयोजित जिला नैनीताल एसोसिएशन द्वारा अंडर-14 जिला लीग में आज दूसरा सेमीफाइनल मैच हिमालयन क्रिकेट एकेडमी हल्द्वानी व हल्द्वानी क्रिकेटर्स क्लब के मध्य खेला गया, 

हिमालयन के कप्तान गोविंद सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया,और निर्धारित 30 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाये, प्रतीक तिवारी ने 66 गेंद में 12 चौके की मदद से 90 रनों की पारी खेली,इसके अलावा पीयूष जोशी ने 27,गोविंद सिंह ने 4 चौके की मदद से 25 रन  बनाये, हल्द्वानी क्रिकेटर्स क्लब के लिये लक्ष्य नयाल ने 1 विकेट लिये,

जबाब में उतरी हल्द्वानी क्रिकेटर्स क्लब की पूरी टीम 30 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 140 ही बना सकी ,और मैच को 65 रन से हार गई,टीम के लिये पृथ्वी रावल ने 4 चौके की मदद से सबसे ज्यादा 42 रन,इसके अलावा लक्ष्य नयाल 1 चौके की मदद से 19 रन,अश्विन जोशी 2 चौके की मदद से 24 रन,श्लोक पंत 1 चौके की मदद से 14 रन बनाकर आउट हो गये है,हिमालयन के लिये पीयूष जोशी/हर्ष पांडे/यशवंत पांडे ने 2 -2 विकेट झटके,

स्कोर कार्ड-- हिमालयन क्रिकेट क्लब -30 ओवर में 205/2,हल्द्वानी क्रिकेटर्स क्लब -30 ओवर में,140/9 मैच के अंपायर मुकुल कुमार,विकास उपाध्याय स्कोरर हरप्रीत सिंह हैप्पी व अजय भट्ट ने की,

आज मैच के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष आंनद सिंह दरम्वाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया,आयोजक मंडल ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इस मौके पर जिला नैनीताल क्रिकेट एशोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै,किशन अनेरिया, मनोज पंत, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के सचिव हर्ष गोयल,गजेंद्र सिंह सिसौदिया, नीरज कांडपाल,नीरज दरम्वाल,उमेश भगत आदि थे,

जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै ने बताया फाइनल मैच शनिवार जी एन जी क्रिकेट एकेडमी व हिमालयन क्रिकेट क्लब के मध्य 10 से खेला जायेगा ,जबकि पुरस्कार वितरण 3 बजे से होगा,
Tags

Top Post Ad

Below Post Ad