PATNA 18 मई: कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए बिहार में लॉकडाउल लागू है. संक्रमण के दूसरे लहर के बीच बिहार लोक सेवा आयोग ने बड़ा फैसला लिया है. बीपीएससी की 66वीं मुख्य परिक्षा को स्थगित करने का फैसला आयोग ने लिया है. इस परीक्षा का आयोजन जून में होने वाला था. कोरोना के गहराए संकट को देख इसे फिलहाल टाल दिया गया है. नयी तिथि में इसका आयोजन किया जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीपीएससी (BPSC)के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने अधिसूचना जारी कर दी है. उन्होंने बताया कि 66वीं संयुक्त मुख्य लिखित परीक्षा का आयोजन चार, पांच और आठ जून को संभावित था. जिसे कोरोना के कारण अब स्थगित कर दिया गया है. नई तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी. हालांकि अभी उम्मीद की जा रही है कि जुलाई या अगस्त में परीक्षा लिया जा सकेगा. इसपर अभी विचार किया जा रहा है.
बता दें कि छात्रों को 64वीं संयुक्त परीक्षा के फाइनल रिजल्ट का भी बेसब्री से इंतजार है. लंबे समय से इंटरव्यू के बाद रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों में इसे लेकर नाराजगी है. वहीं दिव्यांग छात्रों के मेडिकल रिपोर्ट के इंतजार में इसमें विलंब हो रहा था. गौरतलब है कि BPSC 66 वीं संयुक्त परीक्षा का आयोजन बिहार राज्य सरकार के तहत विभिन्न विभागों में 562 रिक्तियों के चयन के लिए हो रहा है.
गौरतलब है कि हाल में ही मेंस परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख को भी बढ़ा दिया गया था. बीपीएससी कार्यालय में रजिस्ट्रेशन से संबधित दस्तावेजों के साथ हार्ड कॉपी जमा कराने की अंतिम तिथि को 7 मई से बढ़ाकर 17 मई कर दिया गया था. इस परीक्षा में 169 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. प्री एग्जाम पास किए हुए चार हजार से अधिक अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे.