PATNA 18 मई : बिहार में कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य में लॉकडाउन लगाया गया है. सीएम नीतीश कुमार ने लॉकडाउन लगाए जाने की घोषणा की है. वहीं सीएम नीतीश कुमार के ट्वीट पर एक युवक ने लॉकडाउन के दौरान शादी पर भी बैन लगाने की मांग की, जो कि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. सीएम नीतीश कुमार के लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ाए जाने के ट्वीट पर युवक पंकज कुमार गुप्ता ने रिप्लाई किया.
लड़के ने लिखा, 'सर अगर शादी ब्याह पे रोक लगा देते तो मेरी गर्लफ्रेंड की शादी थी 19 मई को वह भी रूक जाती. आपका हम जीवन भर आभारी रहेंगे. पंकज के इस रिप्लाई को 206 लोगों ने लाइक किया है.
लड़की का जवाब :वहीं पंकज के रिप्लाई पर नाव्या नामक युवती ने जवाब दी है. नाव्या ने लिखा, 'तुम जब हमको छोड़कर पूजा से बात करने गए थे मैं भी बहुत रोती थी पंकज. आज मैं खुशी से शादी कर रही हूं, तो ऐसा मत करो प्लीज़. लेकिन पंकज भले मैं शादी किसी से कर लूँ दिल में तुम्हीं बसे रहोगे.शादी में जरूर आना, मैं तुम्हें देखकर विदा होना चाहती हूं.'
ट्विटर से |
लड़का और लड़की के बीच जारी संवाद- वहीं ट्वीट के रिप्लाई में नाव्या और पंकज के बीच लगातार संवाद जारी है. पंकज ने नाव्या के ट्वीट पर लिखा कि तुम कौन हो दीदी? वहीं नाव्या ने इसके उत्तर में मजेदार जवाब दिए. नाव्या ने लिखा कि पंकज तुम गुलाब की चक्कर में गुलाबजामुन भूल गए हो.
इधर, पंकज ने अपने ट्विटर वाल पर लिखा कि शादी पर प्रतिबंध नहीं लगने की वजह से उनकी गर्लफ्रेंड की शादी तय हो गई है. पंकज ने आगे लिखा कि नीतीश जी, आपको एक प्रेमी की बद्दुआ लगेगी. वहीं लोगों ने पंकज को इस ट्वीट के लिए काफी ट्रोल किया.