Ads Area

बिहार में कल 26 जुलाई से शुरू होने जा रही है पैसेंजर ट्रैन,देखे ट्रेनों की लिस्ट



लाइवखबर सेंट्रल डेस्क: 

पटना 25 जुलाई: कोरोना के दूसरे लहार के शांत होते देखा जा सकता है बिहार में। अब प्रतिदिन 100 से भी कम केश मिल रहे है बिहार में कोरोना का इसको देखते हुए बिहार में पैसेंजर ट्रोनो को खोला जा रहा है। 


यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों की पुनर्बहाली के क्रम में अभी चलाई जा रही पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के अलावा 26 जुलाई से बरौनी से पटना एवं दानापुर व आरा एवं सासाराम के बीच तीन जोड़ी यानी छह मेमू-डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है। इन पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का ठहराव, मार्ग एवं समय पूर्ववत रहेगा। परिचालन से जुड़ी समस्त सूचनाएं एनटीईएस या 139 डायल कर प्राप्त किया जा सकती है।


इन ट्रेनों की हो रही है शुरआत ? 


03284 पटना-बरौनी मेमू : प्रतिदिन पटना से सुबह 8.40 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए दिन के 1.25 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी।

03283 बरौनी-पटना मेमू : प्रतिदिन बरौनी जंक्शन से दिन के 2.55 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए शाम 7.20 बजे पटना पहुंचेगी। 

03217 बरौनी-दानापुर मेमू स्पेशल : 27 जुलाई से प्रतिदिन बरौनी से सुबह 5 बजे खुलकर सुबह 9.45 बजे दानापुर पहुंचेगी। 

03218 दानापुर-बरौनी मेमू स्पेशल: 26 जुलाई से प्रतिदिन दानापुर से शाम 5.55 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए रात 11.10 बजे बरौनी पहुंचेगी। 

03672 सासाराम-आरा डेमू स्पेशल : 26 जुलाई से रविवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी सभी दिन सासाराम से दिन के 11.15 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए दिन के 2.20 बजे आरा पहुंचेगी।

03673 आरा-सासाराम डेमू स्पेशल : 26 जुलाई से रविवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी सभी दिन आरा से दिन के 3.05 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 6.25 बजे सासाराम पहुंचेगी

Top Post Ad

Below Post Ad