Ads Area

Bihar Weather(बिहार मौसम): मौसम विभाग ने बिहार के इन इलाको में जारी की अलर्ट,होगी भारी बारिश



लाइवखबर डेस्क 

पटना 25 जुलाई : बिहार के उत्तर पूर्व और उत्तर मध्य के भागों में भारी बारिश, मेघ गर्जन व आकाशीय बिजली चमकेगी।  मौसम विभाग ने येलो और आरेंज अलर्ट जारी किया है। बिहार में 26 जुलाई से दक्षिण पश्चिम मानसून के जोर पकडऩे के आसार बन रहे हैं। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने एलर्ट जारी कर दिया है। 

मौसम विज्ञानी संजय कुमार ने बिहार के मौसम को लेकर बताया कि मानसून की ट्रफ रेखा फलौदी, अजमेर, दतिया, झारखंड और उससे सटे उत्तरी छत्तीसगढ़, बालासोर और वहां से दक्षिण पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी से होकर गुजर रही है। कम दबाव का क्षेत्र झारखंड एवं उत्तरी छत्तीसगढ़ के पास समुद्र तल से 5.8 किमी तक फैला है।

जबकि पटना के मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो बिहार में अगले 24-48 घंटों के दौरान कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश का पूर्वानुमान है। राज्य में 26 जुलाई से ट्रफ रेखा गुजरने के साथ मानसून की सक्रियता बढ़ेगी। जिस इलाके से ट्रफ लाइन गुजरेगी, वहां भारी बारिश की आशंका रहेगी।

पटना -33.2 ,गया- 31.9 ,बक्सर -36.8 ,पूर्णिया 33.6 इन जिलों का तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। 

Top Post Ad

Below Post Ad