Ads Area

Bihar:बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र आज से शुरू,विपक्ष की तैयारी पूरी

PATNA : बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र आज यानी की सोमवार से शुरू हो रहा है. पांच दिन के मानसून सत्र के बाद राज्यपाल द्वारा पारित अध्यादेश की जानकारी सदन में रखी जाएगी और सभाध्यक्ष का संबोधन होगा. आपको बता दें कि इसके बाद 2021-22 के लिए प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी को सदन पटल पर खा जाएगा और दिवंगत विधायकों, पूर्व विधायकों को श्रद्धांजली दी जाएगी.

माना जा रहा है कि बिहार विधानमंडल के मानसन सत्र में विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने को सरकार ने अपनी तैयारी कर ली है. सभी मंत्री अनपे-अपने विभाग से संबंधित हर मामले को लेकर अपडेट हो गए हैं. आपको बता दें विधायकों के सवालों को जवाब तैयार किया जा रहा है.

इसके साथ ही CM नीतीश कुमार ने सभी मंत्रियों के निर्देश देते हुए कहा है कि अपने विभागों से संबंधित विषयों विधेयकों की अच्ची तरह से जानकारी रखें. आपको बता दें कि इधर विपक्ष भी सरकार को घेरने की पूरी कोशिश करेगा. आपको बता दें कि कोरोना काल के दौरान हुई मौत और स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर विपक्ष सरकार से पुछेगी.

ऐसे में कहा जा रहा है कि इस बार का मानसून सत्र हंगामे दार होने वाला है.

Top Post Ad

Below Post Ad