पटना 27 जुलाई : बिहार विधान मंडल में मानसून सत्र बीते कल से शुरू हो गया है पहले दिन भी विपक्ष ने नितीश सरकार पर जमकर सदन में घेरा वही आज के दूसरे दिन विधानसभा में विपक्षी विधायकों ने प्रदर्शन किया है। भाजपा के विधायकों ने प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया है कि नीतीश सरकार समस्तीपुर कांड में दोषियों को बचा रही है.
भाकपा माले के विधायक सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले समस्तीपुर में मॉब हिंसा के शिकार परिवारों की पुनर्वासी समेत हिंसा भड़काने के मामले में हिंदू पुत्र संगठन पर कार्यवाही की मांग की है.
दूसरी तरफ AIMIM के विधायकों ने बिहार में बाढ़ संकट को लेकर जोड़दार प्रदर्शन किया है। ओवैसी के विधायकों का आरोप है कि सीमांचल में बाढ़ पीड़ितों को नियमों के मुताबिक राहत नहीं मिल पा रही है. साथ ही साथ कटाव ग्रस्त इलाके में जो परिवार विस्थापित हुए हैं, उनका पुनर्वास भी नहीं हो रहा है.
नदियों के किनारे पक्के तटबंध के निर्माण और सीमांचल को कटाव और बाढ़ से स्थाई मुक्ति दिलाने के लिए एआईएमआईएम के विधायकों ने सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले हंगामा किया है.