पटना। जनता दल यूनाइटेड के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के बनने के बाद अब तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही है। वहीं अब जदयू के पुराने समर्पित कार्यकर्ताओं में एक अलग उत्साह देखने को मिल रही है और पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष से कर्मठ व योग्य कार्यकर्ताओं को पार्टी में सम्मान मिलने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है।
इसी बीच छात्र जदयू में विगत 11 वर्षों से पार्टी हित में निष्ठापूर्वक कार्य करते आ रहे पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व बिहार के जाने-माने वरीय छात्र नेता कृष्णा पटेल ने पार्टी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह से जदयू के बिहार प्रदेश कमेटी को भंग कर नई कमेटी का पुनर्गठन करने का मांग करते हुए उस पर विचार करने का आग्रह किया है।
वर्तमान में गठित जदयू प्रदेश कमेटी के संबंध में वरीय छात्र नेता कृष्णा पटेल ने कहा है कि इस कमेटी में पार्टी के सर्वमान्य नेता और बिहार के अद्वितीय माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के समर्पित कार्यकर्ताओं को एक साजिश के तहत हाशिए पर लाकर खड़ा कर दिया गया है ।
जबकि अयोग्य, अनुभवहीन और चापलूस लोगों को पार्टी में महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंप दी गई है। जिससे पार्टी के समर्पित योग्य व अनुभवी कार्यकर्ताओं के विश्वास पर आघात पहुंचा है और आज वैसे लोग अपने - आपको पार्टी में उपेक्षित महसूस कर रहे हैं।
लेकिन पार्टी के नव मनोनीत राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने जिस प्रकार से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की कमान संभालते हीं अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर पुराने कार्यकर्ताओं को पार्टी में उचित मान और सम्मान देने की बात कही है। जिससे पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष पर पूर्ण आस्था और विश्वास के साथ नई ऊर्जा का संचार हुआ है । जिसका नतीजा यह रहा कि पुराने कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष को पटना आगमन पर ऐतिहासिक जन सैलाब के साथ भव्य रूप से स्वागत किया।
कृष्णा पटेल ने पार्टी के सर्वमान्य नेता श्री नीतीश कुमार जी के दूरगामी सोच के साथ लिए गए अद्वितीय फैसले की सराहना करते हुए कहा कि पार्टी में 11 वर्षों से रहने के पश्चात मैंने अपने विवेक से पार्टी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह जी के कार्यशैली व उनकी योग्यता के संबंध में जितना जानता हूं उसमें हमें कोई संदेह नहीं है की इनके नेतृत्व में जनता दल यूनाइटेड पूरे देशभर में मजबूत होगा और बिहार में जदयू पुनः शीर्ष की पार्टी बनकर उभरेगी ।
क्योंकि हमें अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष पर पूरा भरोसा है की पार्टी को दीमक की तरह चाट कर गर्त में ले जाने वाले अयोग्य, अनुभवहीन, चापलूस और दलालों के साथ-साथ पैराशूटिंग लोगों का शर्तिया इलाज कर पार्टी में पुनः योग्य, अनुभवी और जनता के बीच पार्टी के सर्वमान्य नेता के विचारधारा को जन- जन तक पहुंचाने वाले समर्पित कार्यकर्ताओं पर भरोसा जताते हुए उचित मान-सम्मान देकर पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे।