आज शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर *लौरिया विधानसभा* अंतर्गत गोबरौरा पंचायत के वार्ड-2 और *नरकटियागंज विधानसभा* के पंचायत केहुनिया वार्ड- 5 , 6 में बाढ़ का पानी कम होते ही नदी का कटाव जोरों पर हैं ।
जिसका *प0 चंपारण युवा राजद* के टीम निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचना दिया और इस पर कार्य जल्द कराने का आश्वासन भी मिला उम्मीद है कि जनता के घर परिवार को बचाने के लिए अधिकारी आगे आयेंगे, स्थानीय विधायक- सांसद से जनता का कोई उम्मीद नहीं।
विधायक श्री विनय बिहारी जी और श्रीमती रेशमी वर्मा जी आज तक कोई बाढ़ क्षेत्र या कोरोना काल में न राहत सामग्री वितरण किया न चेहरा दिखाए हैं, चुनाव जीतने के बाद किसी को कोई मदद नहीं किए जो कि निंदनीय है विधायक होने पर इन दोनों महानुभावों को शर्म करनी चाहिए, सरकार तो सिर्फ गुंडों अपराधियों का संरक्षण में लगा है।
साथ में चनपटिया अध्यक्ष श्री वैद्यनाथ यादव जी, युवा जिला प्रवक्ता प्रिंस मिश्रा जी, मुलायम जी ,उमेश जी ,सोनू पाठक जी, लड्डू जी एवं इस पीड़ित लोगों के बारे में खबर देने वाले मित्र अजय वर्णवाल जी के साथ सैकड़ों स्थानीय लोग मौजूद रहे।