Ads Area

कुशेश्वरस्थान के बाद तारापुर में JDU ने किया दोनों सीटों पर कब्जा


पटना 03 नवम्बर:   बिहार में दो सीटों पर हुए मतदान के बाद जारी मतगणना में तारापुर सीट पर कांटे की टक्कर में जदयू के उम्मीदवार को जीत मिली है. वहीं राजद के उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा है. लंबे समय से तारापुर सीट पर राजद के उम्मीदवार बढत बनाए हुए थे लेकिन आखिरी के समय में जदयू के उम्मीदवार आगे बढ़त बनाए हुए हैं. ऐसे में तारापुर सीट पर जदयू के उम्मीदावर को करीब 4 हजार वोट से जीत मिली है. जदयू के उम्मीदवार को जहां 78966 वोट मिला है तो वहीं राजद के उम्मीदवार को 75145 वोट मिला है.


इससे पहले कुशेश्वरस्थान सीट पर जदयू के उम्मीदवार अमन भूषण हजारी को जीत मिली है तो वहीं राजद के उम्मीदवार गणेश भारती को हार का सामना करना पड़ा है. बता दें कि इस सीट पर जेडीयू के अमन भूषण हजारी 12698 मतों से विजेता घोषित किए गए हैं. मतगणना के 23वें अंतिम राउंड की गिनती में JDU को 59882 और RJD को 47184 मत मिले. इस हिसाब से जदयू के उम्मीदवार अमन भूषण हजारी को 12698 वोटों से जीत मिली है.


इधर कुशेश्वर स्थान में राजद को मिली हार को लेकर लालू प्रसाद यादव के बड़े तेजप्रताप यादव ने आरजेडी की हार का ठीकरा पार्टी से जुड़े तीनों लोगों पर फोड़ा है. आरजेडी प्रत्याशी के हारने की खबर आते ही तेजप्रताप यादव राबड़ी आवास से गुस्से में निकले और कुशेश्वरस्थान की हार के लिए प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, एमएलसी सुनील सिंह और तेजस्वी के करीबी संजय यादव को जिम्मेदार ठहराया है.


तेजप्रताप यादव ने शिवानंद तिवारी पर हमला बोलते हुए कहा कि शिवानंद तिवारी पिताजी के साथ बैठकर भोजन कर रहे हैं. वह जिसके साथ खाते हैं उसी को धोखा देते हैं. वहीं तेजप्रताप ने कुशेश्वरस्थान की हार पर तेजस्वी यादव के लिए हमदर्दी दिखाते हुए कहा कि कहां मुझे महसूस हो रहा कि छोटे भाई को कितना दर्द हो रहा होगा. साथ ही तेजप्रताप ने कांग्रेस को साथ लेकर चलने की नसीहत दी है. साथ ही उन्होंने लालू यादव को चुनाव प्रचार में ले जाने पर नाराजगी जताई है.

Top Post Ad

Below Post Ad