Ads Area

बीसीए प्रवक्ता व भाजपा नेता संजीव मिश्र ने शुरू की नई परंपरा,नव जोड़ी को भेंट किया श्रीमद्भगवतगीता।

पटना 08 नवंबर: भाजपा नेता ने बिहार से की नई परम्परा की शुरूआत सगाई समारोह में पहुँचे भाजपा नेता संजीव मिश्र ने नई जोड़ी को भेंट की श्रीमदभगवतगीता व उपवस्त्र से किया स्वागत अभिनंदन । 

“ वाग्दानम की हिन्दू परम्परा " के तहत रिंग सेरेमनी हुआ सम्पन्न राजधानी के महेश नगर स्थित मगधी होटल में आयोजित सगाई समारोह में विश्व के इतिहास में पहली बार किसी नई जोड़ी को श्रीमद्भगवतगीता सप्रेम भेंट करते हुए उप - वस्त्र के साथ स्वागत अभिनंदन करते हुए नई परम्परा की शुरूआत की गयी ।

 नई दिल्ली स्थित आई ० टी ० कम्पनी न्यूजेन आई 0 टी 0 में असिस्टेन्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत पटना निवासी पुजा कुमारी तथा एल ० एन ० टी ० राजस्थान में सिविल इंजीनियर के रूप में मैनेजर पद पर कार्यरत बलिया उत्तर प्रदेश निवासी जितेन्द्र कुमार दीक्षित को नये तरीके से आर्शीवाद प्रदान किये गये ।

 भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य , पूर्व प्रदेश प्रवक्ता , श्रीमद्भगवतगीता आपके द्वार अभियान के संस्थापक तथा पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र द्वारा सगाई समारोह में नयी जोड़ी को " वाग्दानम की हिन्दु परम्परा के अनुसार गोरखपुर प्रेस द्वारा प्रकाशित श्रीमदभगवतगीता दोनों को सप्रेम भेंट करते हुए शान्तिकुंज हरिद्वार के उप - वस्त्र के साथ स्वागत अभिनंदन करते हुए आर्शीवाद प्रदान किये गये । 

श्री मिश्र ने कहा कि रिंग सेरेमनी में दोनों जोड़ी को सनातन धर्म की परम्परा के अनुसार नयी पारी की शुरूआत करने हेतु आहवान् किया गया । समारोह में प्रदेश भाजपा नेता संजीव कुमार मिश्र की धर्मपत्नी व शिक्षिका श्रीमती आरती पाण्डेय , पुत्री वैष्णवी मिश्रा तथा पुत्र अन्मोल कुमार मिश्रा शामिल थे । सगाई समारोह को प्रखर समाजसेवी विपिन भारती तथा वरिष्ठ पत्रकार रत्नेश आनन्द ने सफल बनाने में प्रमुख योगदान दिया ।
Tags

Top Post Ad

Below Post Ad