Ads Area

जीएनजी क्रिकेट एरीना में हुआ अंडर-16 डेज क्रिकेट लीग का शानदार आगाज।

नैनीताल 11 जनवरी: अंडर 16 डेज क्रिकेट लीग का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व क्रिकेटर एवं सचिव जिला नैनीताल टेनिस एसोसिएशन श्री हेम कुमार पांडे जी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

जी एन जी क्रिकेट एरीना द्वारा आयोजित अंडर 16 डेज क्रिकेट लीग में नैनीताल जिले की  8 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं, टूर्नामेंट के सभी मैच टू डेज फॉर्मेट में खेले जाएंगे।

आज उद्घाटन मैच जी एन जी क्रिकेट एकेडमी हल्द्वानी एवं रामनगर स्पोर्ट्स क्लब के बीच शुरू हुआ, जी एन जी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 80 ओवर में सभी विकेट खोकर 220 रन बनाये,ईशान पाठक ने 9 चौके की मदद से 51,कुशाग्र पांडे ने 8 चौके 1 छक्के की मदद से 49 रन,कुनार्क बसेरा ने 36 रनों का योगदान दिया,रामनगर स्पोर्ट्स क्लब के लिये आयुष/प्रशांत ने 2--2 विकेट लिया।

जबाब में उतरी रामनगर स्पोर्ट्स क्लब के बल्लेबाज पहले दिन का खेल खत्म होने तक 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 52 रन  बना लिये है,रामनगर स्पोर्ट्स क्लब के रोहन बिष्ट 12 रन*नाबाद और अनुज पडलिया 9 रन* पर नाबाद रहे,जी एन जी क्रिकेट एकेडमी के लिये लोकेश सिंह ने 2 व आदित्य रावत ने 1 विकेट लिया।

उद्धघाटन समारोह के दौरान हेम कुमार पांडे जी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उन्हें अनुशासन एवं लगन के साथ खेलने के लिए प्रोत्साहित किया,साथ ही आयोजन मंडल को ऐसे टूर्नामेंट का आयोजन कर युवा प्रतिभावों को आगे आने का मौका मिलेगा।

इस अवसर पर जिला नैनीताल क्रिकेट एशोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै, आनंद बिष्ट, लीला कांडपाल, मो. इकरार, मनोज भट्ट, निशांत मेहता, अभिषेक कुमार, मयंक गड़िया आदि उपस्थित रहे, मैच के अंपायर पुनीत श्रीवास्तव और किशोर भंडारी और स्कोरर गौरव कपिल रहे,

Top Post Ad

Below Post Ad