Ads Area

बिहार में कोरोना के कारण फिर बंद हो सकते है स्कूल, मुख्यमंत्री ने कही यह बात

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमितों की संख्या भारत में भी बढ़ने लगी है. इसकी वजह से स्कूलों को बंद करने की मांग पेरेंट्स द्वारा की जा रही है. 

वहीं, ओमिक्रॉन संक्रमितों ने बिहार सरकार को भी चिंता में डाल दिया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बिहार में स्कूलों को जल्द बंद किया, 

इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में अभी ओमिक्रॉन की जांच नहीं की जा रही है. इसलिए प्रदेश में भी इसके जांच की व्यवस्था की जा रही है. मौजूद समय में ओमिक्रॉन की जांच दिल्ली में करवाई जा रही है. स्कूल बंद करने को लेकर उन्होंने कहा अभी हम इस पर एनालिसिस करेंगे. उसके बाद ही स्कूलों को बंद करने पर कोई फैसला लिया जाएगा. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रदेश की स्थिति अभी इतनी खराब नहीं हुई है. इसको लेकर हम लोग मीटिंग भी कर रहे हैं. वहीं आगे क्या होगा इसका भी आकलन किया जा रहा है, इसके बाद स्कूलों पर कोई फैसला लिया जाएगा. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- ओमिक्रॉन का अभी एक ही मामला आया है. इसलिए लोगों को सजग रहने की जरूरत है. ज्यादा से ज्यादा जांच हो और रिपोर्ट जल्द मिल सकें, इसकी व्यवस्था हमारी तरफ से की जा रही है.

ख़बर सौजन्य: ज़ी  न्यूज़

Top Post Ad

Below Post Ad