Ads Area

कुलपति को नव वर्ष पर बधाई के साथ छात्र संघ चुनाव की तिथि बढ़ाने की अपील।

पटना। पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गिरीश कुमार चौधरी  ने आगामी फरवरी माह में छात्र संघ चुनाव कराने की घोषणा कर दी है।

 वहीं नव वर्ष के अवसर पर बिहार के वरीय छात्र नेता व छात्र जदयू के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा पटेल के नेतृत्व में शिष्टमंडल में शामिल अभिषेक पटेल, संजीव कुमार, अजीत पटेल, उपेंद्र कुमार ने पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गिरीश कुमार चौधरी को नव वर्ष की शुभकामना देते हुए छात्र संघ चुनाव कि तिथि को बढ़ाने के लिए ज्ञापन सौंपा।


कृष्णा पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कुलपति महोदय को ज्ञापन सौंपते हुए कोविड-19 के नए वेरिएंट्स ओमिक्रोन के बढ़ते  संक्रमण के मद्देनजर छात्र हित और जनहित की रक्षा के लिए पूर्व से घोषित पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को फरवरी महीने से बढ़ाकर मार्च-अप्रैल महीने में चुनाव कराने का आग्रह किया ।

जिस पर कुलपति महोदय ने इस विषय को गंभीरता पूर्वक लेते हुए सकारात्मक जवाब दिया और कहा है कि बिहार सरकार की गाइडलाइंस और परिस्थितियों को देखते हुए इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा जो निश्चित रूप से छात्र हित और जनहित में होगा ‌।


छात्र नेता ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गिरीश कुमार चौधरी एक प्रकांड विद्वान के साथ साथ दूरगामी सोच रखने वाले छात्र कल्याणकारी विचारधारा के वाहक हैं और शिक्षा के क्षेत्र में अद्भुत कार्य करने में विश्वास रखने वाले व्यक्तित्व के धनी हैं। 

जो सदैव विश्वविद्यालय का विकास के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य‌ का निर्माण के लिए तत्पर और प्रयासरत रहते हैं।

इसीलिए हमें पूरी उम्मीद है की परिस्थितियों को देखते हुए और बिहार सरकार के गाइडलाइंस के अनुसार पटना विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा छात्र संघ चुनाव को लेकर जो निर्णय लिया जाएगा वो सराहनीय होगी। 

Top Post Ad

Below Post Ad