Ads Area

क्रीड़ा भारती का 75 वीं स्वतंत्रता दिवस पर 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का अभियान

सुपौल 24 जनवरी: सुपौल में ग्रामीण क्षेत्र भी सूर्य नमस्कार अभियान का भागीदार भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष पर 75 करोड़ सूर्य नमस्कार के तहत क्रीडा भारती सुपौल जिले में  अभियान अब नगर से ग्रामीण इलाके की ओर बढ़ने लगा है ।

पराक्रम दिवस पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को याद किया गया । इस अवसर पर प्रांत सेवा प्रमुख बुधेश्वर शर्मा ने कहा कि क्रीडा भारती सभी जनमानस के सहयोग से 75 करोड़ सूर्य नमस्कार के संकल्प को पूरा करेंगे । समाज के हर वर्ग के लोगों  से जुड़ कर हम अपने सुपौल जिले के 10 लाख सूर्य नमस्कार के लक्ष्य को पूरा करेंगे ।

उन्होंने सभी अभिभावकों व पालक वर्ग से आह्वान किया है कि सभी अपने स्वास्थ्य के लिए केवल 10 मिनट निकालें और प्रतिदिन सूर्य नमस्कार को अपने जीवन में  उतारें । इससे हमें स्वास्थ्य लाभ मिलेगा , हमारा शरीर लचीला व हमारे लिगामेंट भी स्वस्थ होंगे। शरीर में शक्ति का विकास, बुद्धि का विकास होगा । जब यह उपक्रम हम स्वयं करेंगे तो हमारे बच्चे भी इसे अवश्य अपनाएंगे।

हम सब मिलकर सूर्य नमस्कार रूपी यज्ञ में अपनी आहुति दे।
ये जानकारी जिला संयोजक विजय कुमार ने दिया ।

Top Post Ad

Below Post Ad